
रायपुर। प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार प्रदेश में हर उस व्यक्ति की निगरानी की जाएगी, जिसे सर्दी-जुकाम है या सांस की बीमारी है। इन सभी लोगों की जांच भी होगी। इसे लेकर आदेश जारी किया गया है।
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में इसे लेकर सजग रहें। फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग के सचिव और सभी संभाग आयुक्तों को जल्द जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
इधर, कटघोरा का एक और मरीज ठीक, एम्स से 73 वर्षीय बुजुर्ग की छुट्टी
एम्स से एक और कोरोना पॉजिटिव को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। यह 73 वर्षीय बुजुर्ग हैं, कटघोरा से इन्हें यहां लाया गया था। यह तब्लीगी जमात से लौटे किशोर के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए थे। लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। जब अस्पताल से विदा हो रहे थे, तो डॉक्टर की सेवा भावना को याद करते हुए रो पड़े। गला भर आया शुक्रिया करते हुए उनकी आवाज भी कांपने लगी। पास ही खड़े एम्स के स्टाफ ने हौसला दिया तो बोले, यहां जो सेवा मिली हमेशा याद रखूंगा।