
रायपुर। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं (10th exam) भी मंगलवार से शुरू हो गईं। इसमें 3 लाख 92 हजार 68 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 10वीं बोर्ड की आज पहली परीक्षा ‘हिंदी विषय’ का है। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों में तैयारी पूरी कर ली गई है।
आंसर शीट की कापियों में अब सिर्फ 32 पेज
सभी परीक्षार्थी को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंच गए। 9.30 बजे से लेखन की प्रक्रिया शुरु हुई। दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इस बार नए पैटर्न में छात्र परीक्षा देंगें आंसर शीट (answer sheet) की कॉपियों को 40 से घटाकर 32 पेज का किया गया। साथ ही एक्स्ट्रा सप्लीमेंट्री पेपर की व्यवस्था भी बंद कर दी गई है। नकल रोकने उड़नदस्ता टीम (flying squad) का भी गठन किया गया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 26 मार्च तक चलेगी।
परीक्षा केंद्रों पर सीट खोजते नजर आए छात्र
मंगलवार को सुबह परीक्षा केंद्रों (exam center) पर छात्र अपनी सीट खोजते नजर आए। कई छात्रों को इसके कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि प्रबंधन के सहयोग से उनको उनकी सीटें मिल गईं। समाचार लिखे जाने तक परीक्षा जारी थी।