
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में हो रहे उपचुनाव के अंतिम दौर में अब सियासत ने विवादित बयानों की ओर रुख कर लिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छुट्टे सांड हो गए हैं.” इनको नकेल कसना जरूरी है और नकेल कसने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार राज नारायण सिंह को अपना वोट देकर इन पर नकेल कसना हैं.
वहीं चुनावी सभा को संबोधित करने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अंदर से खाली हो चुकी है इसीलिए इसी तरह की बयान बाजी कर रही है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लोकसभा का उप चुनाव हो रहा है. वहीं 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।