
रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रायपुर जिले से पहला नतीजा आ गया है। अभनपुर सीट से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए हैं। धरसींवा में अनुज शर्मा को 31 हजार से ज्यादा वोट की बढ़त है। आरंग से मंत्री डहरिया भी 5000 वोट से पीछे हैं।
Advertisement