रोड शो से लौटते वक्त ओवैसी पर हुई फायरिंग, दो हमलावर CCTV कैमरे में हुए कैद, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश। एआईएमआईएम (AIMIM)चीफ असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) की कार पर दो अज्ञात युवकों ने गुरुवार को गोलियां चला दी। इस घटना की जानकारी ओवैसी ने ट्वीट कर दी। घटना दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फायरिंग की वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिख रहे हैं। एक ने लाल रंग की हुडी पहन रखी है और एक ने सफेद शर्ट पैंट पहना है। ओवैसी के काफिले की एक गाड़ी के धक्के से लाल हुडी पहने हमलावर घायल भी हुआ। लंगड़ाकर भागते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे हमलावर की तलाश जारी है। उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। मेरठ आईजी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं.
साजिश के तहत किया गया हमला- ओवैसी
ओवैसी ने इस हमले को साजिश बताते हुए कहा कि 3-4 युवकों ने गोलियां चलाईं। उन्होंने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि इस मामले की स्वंतत्र जांच की जाए। घटना के बाद दूसरी गाड़ी से दिल्ली पहुंचे ओवैसी ने बताया कि मेरा मेरठ और किठौर में रोड शो था। जब मैं लौट रहा था तो मेरी कार पर गोलियां चलाई गईं। किसी तरह मेरी कार तेजी से आगे निकल गई। मैंने दो लोगों को देखा जिसमें से एक ने लाल रंग की हुडी पहन रखी थी जबकि दूसरे ने सफेद जैकेट पहना हुए था।
2-3 किमी के बाद मेरी कार का टायर पंक्चर हो गया और मैंने कार बदली। उन्होंने आगे बताया कि मैंने एडिशनल एसपी से बात की जिन्होंने कहा कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मेरी कार पर गोलियों के तीन निशान हैं। एसपी ने कहा कि फोरेंसिक टीम जांच करेगी।
हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने बताया कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है. उसे तत्परता से हमने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है। वहीं प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा ट्विटर के जरिए हमले की सूचना दी गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।