
हिमांशु/राजधानी से सटे खरोरा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जिसमे 9 महिला, 02 लड़की, 1 लड़का, 6 माह की बच्ची शामिल है , जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम चटौद के ग्रामीण एक मालवाहक माजदा वाहन से नामकरण/छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी से लौट रहे थे।सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हो गई है घायलों को तत्काल खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारी एसपी और एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचें..
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर ले आया है।
मालवाहक गाड़ी में थे दर्जनों लोग सवार…
हादसे के समय माजदा वाहन में 30 से 35 लोग सवार थे, जो शादी पश्चात आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग वाहन में फंसे रह गए जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।