
अम्बिकापुर/रोमी सिद्दीकी। सरगुजा संभाग में मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुवा देखने को मिल रहा था। शाम 5 बजे के लगभग हवा तेजी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुआ लेकिन देखते ही देखते बूंदाबांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई बारिश लगभग तीन घंटे तक लगातार होती रही, तेज बारिश के कारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई। अम्बिकापुर बलरामपुर सुरज पुर सहित आसपास के इलाके में बेमौसम बारिश और जबरदस्त ओलावृष्टि देखने को मिला ओलावृष्टि ने कही कही जबरदस्त तबाही मचाई है। कही-कही किसानों की खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है,प्रतापपुर के धरमपुर इलाके में सडक़ों पर डेढ़ से दो फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई।मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाओं और ओलावृष्टि से कई घरों के सीट उखड़ गए, दुकानों के बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष ठंड का सीजन अपने अंतिम चरण में है। बीच-बीच में मौसम में बदलाव के कारण बारिश और कही- कही ओलावृष्टि भी हो रही है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे , सुबह से ही हल्की बूंदाबादी हुई और । इधर प्रतापपुर क्षेत्र के धरमपुर मदनगर में साम लगभग 5 बजे बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।ओला गिरने से जगह-जगह ओले की चादर बिछ गई। बारिश खत्म होने के बाद लोग ओलों के बीच जाकर मस्ती करते दिखे।
खुले में रखा धान भीगा
पूरे संभाग में अचानक हुई इस बारिश से खुले में रखे हुए करोड़ों रुपए के धान के भीगने की भी जानकारी आ रही है वही सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों को हुई है जो धान बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र में अपने टोकन का इंतजार कर रहे थे।