
रायपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायपुर शाखा के साथ सिकासा रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सीए छात्र सम्मेलन ‘समर्थ’ का शुभारंभ शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में हुआ। इस भव्य आयोजन में देशभर से 2000 से अधिक सीए छात्र शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्रों को प्रेरित किया और कहा, “सफलता संसाधनों से नहीं, परिश्रम और समर्पण से मिलती है।” उन्होंने राज्य में फिनटेक सिटी की स्थापना का भी आश्वासन दिया। अपने व्यक्तिगत जीवन की प्रेरक कहानी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक समय जिस जेल का उन्होंने निरीक्षण किया, कभी वह स्वयं वहां बंद थे।
READ MORE : धमतरी में बाल संरक्षण टीम ने रोकी नाबालिग की शादी, परिवार बड़ी बहन की अंकसूची से कर रहा था गुमराह
मुख्य बिंदु:
- सम्मेलन में कुल 10 सत्र आयोजित हो रहे हैं: 4 कौशल उन्नयन, 4 ज्ञानवर्धक और 2 विशेष सत्र।
- प्रथम सत्र में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सीए स्वप्निल कोठारी ने “लीडरशिप और मैनेजमेंट” पर वक्तव्य दिया।
- ग्लोबल और इमर्जिंग अपॉर्च्युनिटी विषय पर विशेषज्ञ पैनल ने चर्चा की, जिसमें सीए अनिशा जैन, प्रीत नंदा, इंद्रजीत भामरा और ईशा जायसवाल शामिल रहे।
- छात्रों ने ऑडिट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी पर पेपर प्रस्तुत किए।
- विशेष सत्र में ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स सीए जीएस अग्रवाल, जीजी अग्रवाल और भ्रमर जैन ने अनुभव साझा किए।
- दिन का समापन छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।
READ MORE : छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बड़ी उपलब्धि: अब राज्य का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं
सम्मेलन निदेशक सीए पंकज शाह ने फिनटेक सिटी की मांग दोहराई और भारतीय सीए वैभव तनेजा की सफलता का उदाहरण दिया, जो वर्तमान में टेस्ला में लीडरशिप भूमिका में हैं और जिनकी वार्षिक आय ₹1200 करोड़ है।
दूसरे दिन सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, तकनीकी ज्ञान और व्यावसायिक समझ का विकास करना है ताकि वे भविष्य के श्रेष्ठ पेशेवर बन सकें।