
गरियाबंद : जिले के स्कूलों से एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है जहां छोटे-छोटे स्कूली बच्चे पढ़ाई छोड़ झाड़ू थामे नजर आ रहे हैं। सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते स्कूलों की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है, जिसके कारण बच्चों को ही स्कूल की साफ-सफाई का जिम्मा उठाना पड़ रहा है।
वायरल वीडियो में मासूम बच्चे झाड़ू लगाते दिख रहे हैं। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में पढ़ाई के बजाए बच्चे अब सफाई करते नजर आ रहे हैं।
READ MORE : बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का विवादित बयान – कहा, “कांग्रेस ने नक्सलियों का किया दामाद जैसा स्वागत”
दरअसल, अंशकालीन सफाईकर्मी अपनी सेवाओं को पूर्णकालिक करने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिससे कई स्कूलों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
“नौनिहालों के हाथ में झाड़ू, फिर कैसे गढ़ेगा भविष्य?” – यह सवाल अब स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। लोगों ने बच्चों को इससे तुरंत मुक्त कर, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की है।