Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

5 किलो का कुकर बम बरामद,मौक़े पर किया निष्क्रिय

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया था यह बम

पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू  की रिपोर्ट 

कांकेर ।     जिले के  थाना परतापुर के महला BSF कैम्प के एरिया अन्तर्गत ग्राम मूसरघाट में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत एवं हानि पहुुंचने के उद्देश्य से 05 KG का कूकर बम (bomb )  लगाया गया था।  उसे मौके पर सतर्कता बरतते हुए BSF एवं जिला पुलिस काँकेर की टीम ने डिफ्यूज       ( Deffused ) कर  दिया।  इस प्रकार से फिर एक बार नक्सलियों  ( Naxalite )  की मनसूबे को पुलिस बल द्वारा असफल किया गया।

  5 किलो का कुकर बम बरामद,मौक़े पर किया निष्क्रिय
5 किलो का कुकर बम बरामद,मौक़े पर किया निष्क्रिय

 कैसे चला पता

गुरुवार को संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी । इसी दौरान उन्हें मूंसरघाट के पास संदिग्ध वस्तु होने का पता चला।  इसके बाद ही बम स्क्वायड के लोग हरकत में आए और उन्होंने दोबारा  तहकीकात की।  जब पूरी तरह सुनिश्चित कर लिया गया कि यहां कोई विस्फोटक दवा है ,फिर उसके बाद सावधानी बरतते हुए उस जगह की खुदाई की गई। जहां 5 किलो का एक कुकर बम बरामद हुआ।  बम  स्क्वाड पार्टी से दूर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close