
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आज मैं विशेष रूप से संगठन की मीटिंग लेने के लिए आया हूं. आगे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या रणनीति अपनाई जाए. यह प्रदेश कार्यकारिणी और बाकी सब लोगों से विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा।
बैठक में किसी खास एजेंडे के सवाल पर पुनिया ने कहा सभी लोगों से विचार-विमर्श करके एजेंडा तय किया जाएगा. अभी कुछ खास तय नहीं है।
राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कहा कि अभी उनका कोई प्लान नहीं है।
पीएल पुनिया ने बीजेपी नेताओं के गांधी जी के कहने पर सावरकर के माफी मांगने वाले बयान पर कहा कि बीजेपी के लोग सही को भी गलत और गलत को भी सही करने कोशिश करते हैं और यह भी सही है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा 60 महीना वजीफा के रूप में भी पाए. यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था।
इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी की सभा पर कहा कि वाराणसी में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे. एक बहुत अच्छी बैठक रही. इससे बहुत अच्छा संदेश पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश में गया है. कांग्रेस मजबूती की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
बता दें कि 7 अक्टूबर को वाराणसी में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली हुई थी. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे. सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मिलकर करीब 1 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था. जगतपुर डिग्री कॉलेज में वाराणसी के साथ आसपास के जिले मिर्जापुर, सोनभद्र ,चंदौली, भदोही समेत कई जिलों से कार्यकर्ता और समर्थक आए थे.