उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़हादसा
नवरात्र के पहले दिन बड़ा हादसा, मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहे 10 लोगों की दुर्घटना में मौत; कई घायल

उत्तरप्रदेश। लखनऊ में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के पहले दिन कई ग्रामीण चंद्रिका देवी मंदिर प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ओवरटेक को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। आनन-फानन लोगों को बाहर निकालकर पुलिस ने अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।
हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने ‘मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये राहत राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
Advertisement