छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
विक्रम मंडावी ने सदन में नियद नेल्लानार योजना को लेकर उठाया सवाल, डिप्टी सीएम ने कहा इस योजना के कारण ही 25 सालों से बंद रास्ता फिर से खुला…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज विक्रम मंडावी ने सवाल पूछा कि नियत नेल्लानार योजना के लिए बजट में कोई प्रावधान है या नहीं। और इस योजना में कितने कार्य अपूर्ण हैं।
जिसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा यह एक योजना नहीं है यह सारी योजनाओं का कन्वर्जन है। यह महायोजना है। बजट में कुछ अलग से प्रावधान करीब 5 करोड़ रुपयों का किया गया है। योजना में कुल कार्यों में से 137 कार्य अपूर्ण हैं। उन्होंने सदन में बताया कि बीजापुर में अब तक 20 कैंप लगाया जा चुका है। 25 सालों से जो रास्ता बंद था अब वह खुल गया है और अब वहां बसें चल रही है।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने नियद नेल्लानार योजना को लेकर पूछा कितने विभाग की कितनी राशि का अभिशराण किया जा रहा है।