घर मे भीषण आग,सोये बुजुर्ग जिन्दा जला,सुचना के बाद भी नहीं पहुंचें अधिकारी!
Fierce fire in the house, sleeping elderly alive, do not reach the officers even after information!

हिमांशु/ राजधानी रायपुर में फिर भीषण आगजनी मामला सामने आया…विधानसभा इलाके के ग्राम दौंदेखुर्द में सोमवार सुबह 9-10 बजे एक घर में लगी आग में मजदूर परिवार का 70 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आग कैसे लगी, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन घर का काफी सामान भी जलकर खाक हो गया….
पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक धनराज साहू 70 वर्ष को लोगों ने बिस्तर पर गंभीर हालत में झुलसा हुआ पाया। घर का छप्पर समेत अन्य सामान भी जला पाया गया..
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबह 9 10 बजे बुजुर्ग व उसका मजदूर बेटा ही घर पर थे। दोनों सो रहे थे। बेटे की नींद पहले खुली और वह किसी तरह घर से बाहर निकल आया। लेकिन बुजुर्ग नींद में ही आग की लपटों से घिर चुका था। आग बुझाने के बाद उसे घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। तब मौत की वजह स्पष्ट होगी।
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की जलती बीड़ी फेंक देने या फिर शार्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयो तक मौत की सूचना मिलने के बाद भी देर तक घटनास्थल नहीं पहुंचें..