
नई दिल्ली| भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का “खराब बल्लेबाजी पैच” जारी रहा, क्योंकि उनका शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 पारियों तक बढ़ा. कोहली आईपीएल के अपने घरेलू मैदान, बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के शुरुआती दिन सिर्फ 23 रन पर आउट होने के एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
जिसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कोहली को उनके खराब बल्लेबाजी पैच से बाहर आने के बारे में एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी.
आपको बता दें, बैंगलोर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि कोहली ने बैकफुट पर विकेट-डिलीवरी खेलने की वही गलती दोहराई थी जो वो काफी समय से करते आ रहे हैं और उन्हें पता था कि वो गेंद के प्रति अपने दृष्टिकोण के साथ संघर्ष कर रहे थे.
जिसके बाद गावस्कर ने कहा “उन्होंने जो शॉट खेला वो वो शॉट नहीं था, जो उन्हें खेलना चाहिए था. फिर से, ये प्रक्षेपवक्र था. जिस तरह से वो पहले टेस्ट में एम्बुलडेनिया के खिलाफ बैकफुट पर गए थे. इस बार उन्होंने फ्रंट पैड पर खेला. जिसका मतलब था कि वो हमेशा संघर्ष करने वाला था और अगर वो चूक गया तो वो एलबीडब्ल्यू होने जा रहा था. वास्तव में यही है जो हुआ. यहां तक कि उन्होंने (अंपायर का फैसला आने का) इंतजार नहीं किया, वो इसे जानता था. जैसे ही गेंद उसके पैड पर लगी वो ठीक सामने था इसलिए उसने रेफरल का इंतजार नहीं किया. लाइन के पार खेलने की कीमत आज उन्हें चुकानी पड़ी.”
कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक डे टेस्ट में शतक बनाया था. उस टेस्ट के बाद से अब तक खेली 29 पारियां में छह अर्धशतक के साथ कोहली ने 28.55 की औसत पर 828 रन बनाए हैं.
महान बल्लेबाज ने कोहली को स्कोरिंग तरीके से वापसी करने के बारे में एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी. उन्होंने कहा, “आप अपने आप से जो बातचीत कर रहे हैं, वो उस तरह के शॉट्स को खत्म करने के लिए है जिस पर आप आउट हो रहे हैं. आप एक बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं जहां आप कहते हैं कि जितना संभव हो बल्ले के पूरे चेहरे के साथ खेलें. कोशिश करो और वो काम करो जिससे उसे एक खराब पैच से निकलने का मौका मिले.”