Advertisement
छत्तीसगढ़

स्मार्ट सुरक्षा की ओर बड़ा कदम: मुंगेली में इंटिग्रेटेड पुलिस नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण, 62 हाई-टेक कैमरों से होगी चौबीसों घंटे निगरानी

 

मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 19 मई को सुशासन तिहार के अवसर पर मुंगेली जिले को हाई-टेक सुरक्षा प्रणाली की सौगात दी। 33.15 लाख रुपए की लागत से निर्मित इंटिग्रेटेड पुलिस नियंत्रण कक्ष (Integrated Police Control Room) का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।

 

इस अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष से अब मुंगेली के 17 प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए 62 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरों की रियल टाइम निगरानी की जा सकेगी। इससे न केवल अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया भी तेज़ और प्रभावी होगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह प्रणाली केवल निगरानी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कानून व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपातकालीन सेवाओं में एक बड़ी भूमिका निभाएगी। स्मार्ट टेक्नोलॉजी सुशासन की रीढ़ बनेगी।”

 

इस कार्यक्रम में मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, सचिव पी. दयानंद, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी डॉ. संजीव शुक्ला, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह पहल मुंगेली जिले को स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण बढ़त दिलाएगी और जनता की सुरक्षा में एक नया आयाम जोड़ेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close