महिला एवं बाल विभाग के निरीक्षण में योजनाओं में मिली अनियमितता, मंत्री राजवाड़े ने कार्यक्रम अधिकारी को किया निलंबित

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बालोद जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को कार्यां में लापरवाही और विभागीय योजनाओं के संचालन में गंभीर अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बीते 15 अप्रैल को बालोद जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं और स्थानीय नागरिकों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया था। जिसमें कई गड़बड़ि़यां सामने आई थी।
मंत्री राजवाड़े के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी टंडन जिला मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पाररास (इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 18/1) में फर्जी उपस्थिति दर्ज, पोषण ट्रैकर ऐप में अधूरी प्रविष्टियां, सखी वन स्टॉप सेंटर की निष्क्रियता और करकाभांठ केंद्र में गंदगी जैसे कई गंभीर मुद्दे सामने आए। साथ ही, विभागीय बैठकों में नियमित अनुपस्थिति का आरोप भी टंडन पर है।
इन सभी खामियों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री राजवाड़े ने किशन टंडन को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में टंडन को महिला एवं बाल विकास विभाग, बिलासपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है।