
आईपीएल 2021 का 47 मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक बड़े चैलेंज को पूरा करने का साहस दिखा की अगर एक इकाई के रूप में खेल जाए, तो बड़े से बड़ा चैलेंज को पूरा किया जा सकता है. और आईपीएल (IPL 2021) राजस्थान रॉयल्स ने भी शनिवार के दूसरे मुकाबले में प्लेआफ दौर में पहले से ही जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के 189 रनों के चैलेंज को न केवल तोड़ा, बल्कि बहुत ही अच्छी तरह से तोड़ा. इस लक्ष्य को राजस्थान ने 15 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मुकाबले को एकतरफा बनाकर मैच को अपने नाम किया।
WHAT A WIN!
A phenomenal run chase from Rajasthan Royals. Their hopes of making the playoffs are well and truly alive
Yashasvi Jaiswal and Shivam Dube
#IPL2021 | #RRvCSK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2021
यह करने वाले पहले युवा लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (50 रन) और फिर बाद में नाबाद अर्द्धशतक बनाने वाले शिवम दुबे (नाबाद 64 रन). इन दोनों को एविन लुईस (27) और संजू सैमसन (28) ने भी अच्छा सहारा दिया. यह टीम के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा, जिसने पहली पाली में ऋतुराज (नाबाद 101) के शतक पर पानी फेर दिया.
.@IamShivamDube brings up his
![]()
A power-packed knock from the @rajasthanroyals left-hander
![]()
#VIVOIPL #RRvCSK
Follow the match
https://t.co/dRp6k449yy pic.twitter.com/zhVr1a8hBg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
इस शानदार जीत के साथ ही राजस्थान के 12 मैचों में दस अंक हो गए हैं और उसने खुद को प्ले-ऑफ की होड़ में बनाए रखा है.