
रायपुर। बीजेपी सांसद और पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के कलेक्टर और एसपी के कार्यों पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन पर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि जिले में नंगा नाच हो रहा है. पुलिस रखैल बनी हुई है. नेताम ने कहा अगर कलेक्टर और एसपी गुलाम बन कर काम करें तो यह बर्दाश्त के बाहर है. इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर-एसपी को जूता की माला पहनने की भी बात कह डाली।
दरअसल, राज्यसभा सांसद और पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा प्रवास पर हैं. इसी दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह पर जमकर बरसे और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बलरामपुर में जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के मुखिया एसपी बलरामपुर के विधायक बृहस्पति सिंह के निजी नौकर की तरह काम करते हैं.
रामविचार नेताम ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि जिले में नंगा नाच हो रहा है. पुलिस उनकी रखैल बनी हुई है. अधीक्षक नौकर बन कर काम कर रहे हैं. हमारे पूरे कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी तरीके से अपराधिक प्रकरण पुलिस अधीक्षक दर्ज करवा रहा है. ऐसी शिकायत हम ऊपर में कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से काम चल रहा है उसको लेकर अनुसूचित जनजाति ने भी नोटिस जारी किया है.
पुलिस का अधीक्षक होकर के उस पद की अगर गरिमा नहीं रख सकता तो ऐसे लोग को रिजाइन कर देना चाहिए। लेकिन पोस्ट को तो बर्बाद ना करें कलेक्टर और एसपी। रामविचार नेताम ने कहा कि कलेक्टर-एसपी अगर इस तरह से काम करेंगे तो जनता का विश्वास उन पर कैसे रहेगा। जनता के साथ न्याय कैसे करेंगे। प्रशासनिक दृष्टि से सबसे बड़ा पद है एसपी और कलेक्टर का और अगर कलेक्टर और एसपी गुलाम बन कर काम करें तो यह बर्दाश्त के बाहर है. इसको जितना होगा हम उतना प्रसारित करेंगे जनता तक लेकर जाएंगे और जरूरत पड़ी तो जूता की माला भी पहनाया जाएगा.