
रायपुर । नगर सेना (Municipal forces, fire) के अग्निशमन दस्ते के ( fire squad personnel, ) 64 जवान पुणे में फंसे हुए थे। यह लोग Advance Rescue & Academy PVT LTD Pune Maharashtra में प्रशिक्षण लेने गए थे। इस खबर को एडिटरजी डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel,) ने संस्थान के उच्च अधिकारियों से बात की और वहां फंसे जवानों के खानपान की उचित व्यवस्था करनेे के निर्देश जारी किए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके जवानों सेेे संयम बरतने की गुजारिश की।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया पर्सनल नंबर
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Dev, ) ने जवानों से बात की । उनसे उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली । इसके बाद श्रीमंत सिंहदेव ने अपना व्यक्तिगत नंबर उन जवानों को दिया। इसके साथ ही यह भी कहा कि जब भी कोई गंभीर समस्या हो वह तुरंत स्वास्थ्य मंत्री से बात कर सकते हैं। इसके अलावा संस्थान को जवानों की देखरेख करने के साथ ही ग्रामीणों को प्रताड़ित नहीं करने की बात भी स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराई।
जवानों ने सरकार के कदम का किया समर्थन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों से हालात सामान्य होने तक वहीं रहने की अपील की। इसके बाद जवानों ने सरकार के इस बंद का पूरा समर्थन किया ।उन्होंने कहा कि वे इस संकट की घड़ी में अपने सरकार के साथ खड़े हैं।