छत्तीसगढ़देशमध्यप्रदेशमौसमरायपुर
छत्तीसगढ़: मौसम ने एक बार फिर ली करवट, अगले 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना…

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदला है. जिसके चलते बीती रात दोनों राज्यों के कई इलाकों में बारिश का नज़ारा देखने को मिला. संभावना है कि, अगले दो दिनों तक बारिश और ठंडी हवाओं का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा.
आपको बता दें, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबादी हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले दो दिनों तक प्रदेश की जनता को राहत मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे है। वहीं बारिश के साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवा के आपस में टकराने की वजह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सरगुजा के अलावा सभी संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।