
रायपुर : कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अभियान में अब तक 31 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें 28 की पहचान हो गई है। शेष तीन की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मारे गए नक्सलियों पर कुल 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
ऑपरेशन में 150 से अधिक बंकर और 214 ठिकाने ध्वस्त
डीजीपी के अनुसार, यह ऑपरेशन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी बेहद सफल रहा। सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में 150 से ज्यादा बंकर और 214 माओवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एसएलआर, ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमैटिक हथियार, 450 आईईडी, नक्सली साहित्य, मेडिकल और इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त किए हैं।
महिला माओवादी भी मारे गए
डीजीपी गौतम ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में महिला माओवादी और दो डिवीजन स्तर के वरिष्ठ नक्सली भी शामिल हैं।
नक्सलियों की तकनीकी क्षमता को बड़ा झटका
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की चार प्रमुख टीटीटी (टेक्निकल डिवीजन) यूनिट्स को भी नष्ट कर दिया है, जो देसी हथियार और विस्फोटक बनाने का काम करती थीं।
18 जवान घायल, सभी अस्पताल में भर्ती
इस ऑपरेशन के दौरान 18 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है।