
कोरबा। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक ने पिस्टल के साथ रील्स बनाई और उसे इंस्टाग्राम में लोड कर दिया। एक रील में युवक यह कहता नजर आ रहा है कि आप जहां नौकर बनकर आए हैं, हम वहां के मालिक हैं।
जब तक इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तब पुलिस ने युवक को थाना बुलाया और उसे भविष्य में इस तरह का कार्य नहीं करने की समझाइश दी।
बताया जा रहा है कि अभिषेक लहरे नामक युवक ने नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपने अकाउंट पर लोड कर दिया था।
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने नकली पिस्टल रखी थी, इस पर पुलिस ने कहा कि नकली पिस्टल रख कर भी रील्स बनाना गलत है और भविष्य में इस तरह की दोबारा कभी भी गलती न होने पाए।
युवक ने पुलिस को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं की जाएगी और नियम कायदे का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Advertisement