कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में गरजे सीएम विष्णुदेव साय, कहा- भाषा पर संयम रखें, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो मैं करूंगा।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कड़े तेवर दिखाए। पिछले कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से अधिकारियों के दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. आमतौर पर उन्हें सहज और सरल मुख्यमंत्री के रूप में देखा जाता है, लेकिन आज चल रही कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कड़े तेवर दिखाए। सभी जिला कलेक्टर को दो टूक कहा- भाषा पर संयम रखें, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो मैं करूंगा।
राजस्व मामलों को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। बोले- छोटे-छोटे कामों को लेकर उन्हें सीएम हाऊस तक आना पड़ रहा है। जनता भटक रही है, ये बर्दाश्त नहीं। राजस्व मामलों को लेकर उन्होंने खासतौर पर सारंगढ़, खैरागढ़ और बस्तर का जिक्र किया।
दरअसल, पिछले दिनों बिलासपुर में अफसर ने विरोध प्रदर्शन कर रही स्कूली छात्राओं को और राजनांदगांव में शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं को अफसरों ने जेल भेजने की धमकी दी थी। वहीं छात्र-छात्राओं से अभद्रता और मारपीट के भी मामले आए हैं।
प्रशासनिक कार्य के कामकाज की समीक्षा और राज्य में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने जिलों के कलेक्टर्स को विकास योजनाओं पर निगरानी रखने के दिशा निर्देश जारी किए. पूरे दिन भर होने वाली समीक्षा में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री एक एक जिले और कमिश्नरी से फीडबैक लेंगे. जिलों में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं और उन सुविधाओं का जनता को कितना लाभ मिल रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री अधिकारियों से फीडबैक लेंगे.