क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

नक्सलियों पर और तेज होंगे हमले, डीजीपी डीएम अवस्थी ले रहे बैठक

आपरेशन प्रहार की तेज होगी रफ्तार, माओवादियों से निपटने की बन रही प्रभावी रणनीति

रायपुर। सोमवार को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने अपने लाव लश्कर के साथ बस्तर का दौरा किया। आपरेशन प्रहार (Operation Prahar) को गति देने के लिए उन्होंने खुद दौरा करने का निर्णय लिया। इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी ने वहां के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक (Meeting) ली। बैठक में बस्तर संभाग के आईजी, सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी, बीएसएफ और आईटीबीपी के डीआईजी एवं बस्तर संभाग के सभी जिलों के एसपी शामिल हैं। इसमें नक्सलियों से निपटने के तौर तरीकों पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

हाल ही हुए हमलों में खोए 2 जवान

अभी हाल ही में हुई नक्सली मुठभेड़ में हमने अपने 2 जवान खोए हैं। एक जवान जिंदगी की जंग लड़ रहा है। ऐसे में नक्सली एंबुश (Naxalite Ambush) की तकनीक से निपटने के लिए बैठक में कारगर रणनीति (Strategy)  पर विचार होने की संभावना जताई जा रही है।

जवानों में दिखा जोश

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के दौरे से पुलिस बल ( Police Force) के जवानों में गजब का जोश दिखाई दिया। अपनी डीजीपी को अपने बीच पाकर वे फूले नहीं समा रहे थे। वहीं डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी उनका हौसला बढाया। वे आज दंतेवाड़ा और नारायणपुर के दौरे पर हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close