मिशन कश्मीर: टारगेट किलिंग घटना के बीच गृहमंत्री अमित शाह का कश्मीर दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पीड़ितों से कर सकते हैं मुलाकात..

दिल्ली- कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच गृहमंत्री अमित के शाह 3 दिन का यहदौरा बेहद अहम माना जा रहा है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अमित शाह का ये पहला दौर है. जहां केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पहले ही अपनी स्पेशल टीम को भेज दिया है.उसके बाद अमित शाह घटी पहुंचे है.
गृहमंत्री अमित शाह 3 दिन तक जम्मू कश्मीर में रहेंगे.अमित शाह का दौरा राज्य में विकास कार्यों की समीक्षा बताया जा रहा है. लेकिन जिन हालातों में उनका यह दौरा हो रहा है उसे देखते हुए यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी, मजदूरों और अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं.
आतंकी हमलो के बाद लोगों में खौफ भी बढ़ गया है. कई प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक सिंधु घाटी छोड़कर भी जा रहे हैं. ऐसे में शाह का यह दौरा अल्पसंख्यकों को भरोसा दिला सकता है कि भारत अपने लोगों का हौसला हिलने नहीं देगा..आतंकी चाहे कितना ही आतंक फैला लें..
मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह जम्मू कश्मीर में घाटी पहुंचने के बाद राजभवन जाएंगे. वहां सुरक्षा और खुफिया चीफ की उपस्थिति में और क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कहा जा रहा है कि अपने दौरे के बीच अमिता उन परिवारों से भी मुलाकात कर सकते हैं जिनको आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. इसके अलावा अमित शाह में बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं.
अमित शाह के इस दौरे से पहले पुलिस ने कश्मीर में कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. पुलिस एक्शन मोड पर है.इसके अलावा पुलिस ने कड़ी संख्या में दोपहिया वाहन भी जप्त कर लिए हैं.कहा जा सकता है कि यह पाकिस्तान के लिए संदेश है. वही पीओके में पाकिस्तान का विरोध बढ़ता जा रहा है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच तानाशाही चल रही है.