
नई दिल्ली। नोएडा में एक बुजुर्ग की बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से नीचे गिरने की वजह से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बुजुर्ग ने कथित तौर पर नीचे छलांग लगाकर खुदकुशी की है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी सोसायटी में 19वें फ्लोर से कूदकर जान देने से पहले मृतक 70 साल के बुजुर्ग राजकुमार ने पत्नी के पैर छूकर कहा था, ‘मुझे माफ़ कर दो’ और फिर नीचे छलांग लगा दी। मृतक राजकुमार एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करते थे। राजकुमार इको सिटी सोसाइटी के एक टावर में 19वें फ्लोर पर अपनी पत्नी के साथ फ्लैट नंबर 1802 में रहते थे। घर पर मौजूद पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले ही वो नीचे कूद गए।
बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार बीमारी की वजह से डिप्रेशन के शिकार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 19वें फ्लोर से गिरने की वजह से डेड बॉडी कई जगह से फट गई थी।