
राजस्थान। राजसमंद-पाली जिले की सीमा में यात्रियों से भरी बस पहाड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार तड़के सुबह साढ़े पांच बजे का है। हादसे के बाद वहां से निकल रहे दूसरे यात्री मदद के लिए जुटे और बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। वहां इस दर्दनाक हादसे में करीब 69 यात्री घायल हो गए।
हादसा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर उस वक्त हुआ जब प्राइवेट स्लीपर बस एमपी से पाली तरफ जा रही थी। पंजाब मोड़ पर टर्न लेने समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। घाट सेक्शन होने की वजह से एक तरफ खाई थी। इस पर ड्राइवर ने बस को चट्टान की तरफ मोड़ दिया।
बस में सवार सभी देवासी समाज के लोग थे। बस में करीब 120 लोग थे और करीब 8 लोग बस की छतों पर सो रहे थे। अचानक बस टकराने के बाद छत पर सो रहे सभी लोग एक-एक करते नीचे गिरते गए। 35 घायलों को राजसमंद आरके जिला अस्पताल में भर्ती करवाए गए, जहां से 7 गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। 34 यात्रियों को घायल अवस्था में पाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।