Uncategorized
पुलिस विभाग ने 5 DSP की जारी की नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

रायपुर। पुलिस विभाग ने 5 डीएसपी की नई पोस्टिंग जारी की है. जारी आदेश में कौशललेन्द्र पटेल कोतवाली को दुर्ग से छावनी दुर्ग भेजा गया. सुरेंद्र साय पैंकरा एएसपी को अंबिकापुर से अजाक अंबिकापुर. पुष्पेंद्र नायक को सीएसप आजाद चौक रायपुर से उप पुलिस अधीक्षक जशपुर बनाया गया. चंद्रकांत गवर्न सिटी एसपी को रायगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर और लोकेश देवांगन को सिटी एसपी राजनंदगांव से एसपी आपरेशन मानपुर भेजा गया.
देखिये लिस्ट-