क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
अपने आप को पुलिस बता कर ट्रैक्टर चालक से वसूल लिए एक हजार,अब शिकायत दर्ज..

रायपुर/प्रविंस मनहर – कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत कार सवार तीन युवकों ने अपने आप को पुलिस वाला बता कर एक ट्रेक्टर चालक से एक हजार ले कर भाग निकले मिली जानकारी के अनुसार घटना पोड़ी उपरोड़ा की हैं जहां तीन युवक शराब के नशे मे एक क्रेटा कार से उतरकर खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे लगे और उन्होंने ट्रैक्टर चालकों से गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखाने की मांग की फिर 25 हज़ार रुपये के चालान और ट्रैक्टर ज़ब्त करने की धमकी दी जिसके बाद काफी देर बहस और डराने-धमकाने के बाद मामला 1,000 रुपये में डील हुआ और ट्रेक्टर चालक ने 600 रुपये ऑनलाइन और 400 रुपये नगद दिए। वही इसकी शिकायत ट्रैक्टर चालक ने बांगो थाना में दर्ज कराया हैं।
Advertisement