छत्तीसगढ़ एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से 3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से तीनों अवैध रूप से रायपुर में कर रहे थे निवास

रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। जहां से ये बांग्लादेशी इराक भागने की फिराक में थे।
इन आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये हैं। इन तीनों ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर रायपुर के पते से पासपोर्ट बनवाया था।
एटीएस इन आरोपियों को लेकर रायपुर पहुंच चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक इनसे पूछताछ के बाद ही कई खुलासे होंगे। फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि रायपुर में कुछ विदेशी नागरिक फर्जी पहचान बनाकर रह रहे हैं। जांच के दौरान तीन लेगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब पुलिस ने उनके भारतीय पहचान पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेज की जांच की उनके पास मौजूद दस्तावेज फर्जी निकले। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।
ये हैं संदिग्ध बांग्लादेशी…
1. मोहम्मद इस्माईल 27 वर्ष, पिता शेख शमसुद्दीन
2. शेख अकबर 23 वर्ष पिता शेख शमसुद्दीन
3. शेख साजन 22 वर्ष पिता शेख शमसुद्दीन्र
ये तीनों सगे भाई हैं और तीनों की रायपुर के टिकरापारा इलाके में मिश्रा बाड़ा में रह रहे थे। ये सभी फर्जी पासपोर्ट के जरिये इराक के बगदाद रवाना होने की फिराक में थे।
दलालों की मदद से बने फर्जी दस्तावेज?
जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों ने दलालों की मदद से भारतीय नागरिकता से जुड़े फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। ये दलाल रिफयूजियों को नकली पहचान पत्र बनवाने में मदद करते हैं। जिससे वे भारत में आसानी से रह सकें और विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।