छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
CG POLICE TRANSFER : इस जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश

दुर्ग। जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। एसपी अभिषेक पल्लव की ओर से जारी आदेश में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर प्रमोट किए गए पुलिसकर्मियों को थाने की जिम्मेदारी दी गयी है।
एसपी के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग पुलिस ने कुल 48 प्रधान आरक्षकों का तबादला किया है। जिसमे खुर्सीपार, भिलाई नगर, भिलाई भट्ठी, मोहन नगर, पद्मनाभपुर, पुलगांव, स्मृति नगर, दुर्ग, छावनी, वैशाली नगर, जामुल, जेवरा सिरसा, नेवई, अंजोरा, अजाक, पुरानी भिलाई, उतई, जिविशा, धमधा, बोरी, मचान्दूर, लिटिया सेमरिया, पाटन, रानीतराई, अमलेश्वर, जामगांव आर, नंदिनी नगर, महिला थाना में ट्रांसफर किया है। साथ ही यातायात और डायल 112 में भी ट्रांसफर किया गया है।