Advertisement
covidछत्तीसगढ़हेल्थ

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- डरने की नहीं, सावधानी बरतने की है जरुरत

 

छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनता को राहत देते हुए कहा है कि वर्तमान में जो कोरोना वायरस सामने आ रहा है, उसकी सक्रियता कम है। यह वैरिएंट अधिक घातक नहीं है, इसलिए डरने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

दवाइयां असरदार, स्वास्थ्य तंत्र तैयार

मंत्री जायसवाल ने बताया कि कोरोना के इस नए वैरिएंट पर वर्तमान में उपलब्ध दवाइयां प्रभावी रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह तैयार हैं। अस्पताल, ऑक्सीजन सप्लाई और मेडिकल स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।”’

 

भीड़भाड़ से बचें, सतर्क रहें

स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सतर्कता बरतें और बेवजह घबराएं नहीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि किसी आपात स्थिति की आवश्यकता पड़ी तो सरकार पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, “स्थिति सामान्य है लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। हम किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।”

 

अफवाहों से बचें, दिशा-निर्देशों का पालन करें

मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ऑक्सीजन, बेड और आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close