Advertisement
चुनावछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरसम्पादकीय

दफ्तर में गंगाजल छिड़काव के बाद,बजट से पहले सदन में 15 साल पुरानी ये चीजों को बदला,देखें वीडियो!

After spraying Ganga water in the office, these things changed 15 years old in the House before the budget, watch the video!

हिमांशु/राजधानी रायपुर नगर निगम यानी शहरी सरकार भी अब भारतीय जनता पार्टी की है… बता दे नगर निगम में 15 साल बाद भारी बहुमत से सत्ता में वापसी हुई जिसके बाद नगर निगम के महापौर मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण और परिषद गठन करने से पहले नगर निगम मुख्यालय(महात्मा गाँधी सदन) को गंगाजल से छिड़काव कर शुद्ध कर अनुकूल बनाने की बात कही सदन में हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ कर महापौर कक्ष में भी दिशा परिवर्तन कर पदभार ग्रहण कर कार्य संचालन शुरू किया….

गंगाजल छिड़काव के बाद पुरानी कारपेट,कुर्सी में बदलाव….

नगर निगम मुख्यालय के के सामान्य सभा कक्ष में बदलाव शुरू हो चुका है.. 15 साल पुरानी कारपेट कुर्सी को भी उखाड़ कर नया लगाया जा रहा है… सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि हमने सदन का वातावरण ऐसा बनाने का प्रयास किया है की आस पास का वातावरण अच्छा होगा तो अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं इसलिए सदन में 15 साल पुराना कारपेट,सीटे को बदला गया..नई परिषद आई,नए सदस्य बहुतायत में जीत कर आए हैं उन्हें अच्छा वातावरण मिलेगा तो अच्छी बाते कर सकेंगे..!

दीर्घा कक्ष में किया गया बदलाव…

समान्य सभा कक्ष के दाहिने ओर इलेक्ट्रोनिक मीडिया, बाये ओर प्रिंट मीडिया और दर्शक दीर्घा बीच में बनाया गया है.. ताकि अव्यवस्था ना हो.!

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close