UP विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण की वोटिंग हुई खत्म, 11 जिलों की 58 सीटों पर हुए मतदान…
58 सीटों पर 623 उम्मीदवार उतरे मैदान में, शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी हुआ मतदान...

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी हैं. मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किये गए. बता दें कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है.इस पहले चरण के वोटिंग में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं. वहीं, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी अपना वोट डालने से चूक गए है . ज्ञात हो, उत्तरप्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने है. जिसके बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं. ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं.
आपको बता दें कि, यूपी में शाम 5:30 बजे तक 57.79% वोटिंग हुई थी. शामली जिले में 61.78, मुजफ्फरनगर जिले में 62.14, मेरठ जिले में 58.52, बागपत जिले में61.35 प्रतिशत वोट पड़े थे. इसी तरह गाजियाबाद जिले में 54.77, हापुड़ जिले में 60.50, गौतमबुद्ध नगर जिले में 54.77, बुलंदशहर जिले में 60.52, अलीगढ़ जिले में 57.25, मथुरा जिले में 58.51और आगरा जिले में 56.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.