आदिवासी नेता मोहन चरण माझी बने ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, ओडीशा में पहली बार भाजपा की सरकार, जानिये कैसा रहा चौकीदार के बेटे से सीएम तक का सफर
ओडीशा में पहली बार भाजपा की सरकार बन गई है, मोहन चरण माझी ने बुधवार को ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है हैं. माझी के परिवार के सदस्यों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि उनमें से किसी ने कभी नहीं सोचा था कि वह ओडिशा के मुख्यमंत्री बनेंगे. मोहन की मां, पत्नी और दो बेटे भुवनेश्वर में सरकारी आवास में रहते हैं. मंगलवार को जब माझी को नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया तो उनका परिवार आश्चर्यचकित रह गया. उन्हें सबसे पहले स्थानीय समाचार चैनलों से उनके मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की जानकारी मिली. उस क्षण तक वे पूरी तरह से इस निर्णय से अनजान थे.
आवाज में अविश्वास और गर्व के मिलेजुले भाव के साथ मोहन की पत्नी प्रियंका ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो (मोहन) मुख्यमंत्री बनेंगे. मुझे ये तो उम्मीद थी कि उन्हें नए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंत्रिमंडल में मंत्री पद मिलेगा. लेकिन यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक चौंका देने वाला था.
3 मंत्री भी शपथ ले रहे
ओडिशा के 15वें CM बने मोहन चरण माझी:केवी सिंहदेव और प्रभाती परिदा डिप्टी CM बने; राज्य में पहली बार भाजपा की सरकार भुवनेश्वर के जनता मैदान में राज्यपाल रघुवर दास बाकी मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं।
लाखों कर्मचारियों का नियमितिकरण जल्द, देखें प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले ने क्या कहा…