
रायपुर/प्रविंस मनहर – महासमुंद जिले के सरायपाली में सरकारी दफ्तरों में सरधारण मरम्त और रंग रोंगन के के नाम पर लाखो रूपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था जिस पर उच्च स्तरीय जाँच समिति ने मामले की जाँच कि जिसमे समिति को भ्रष्टाचार होने की पुष्टि हुआ। इसको लेकर PWD विभाग ने सरायपाली में पदस्त दो एडसीओ को निलंबित कर दिया हैं। बता दे की सरायपाली अनुविभाग के PWD के एसडीओ शिखा पटेल और प्रभारी एडसीओ अरविन्द किशोर देवांगन को किया गया निलंबित इनके ऊपर सरकारी राशि में गबन करने का आरोप हैं मिली जानकारी के अनुसार 14 लाख 28 हजार रुपये का सरकारी दफ्तरों और स्कूलों के रंगाई- पोताई काम में किया गया था भ्रष्टाचार
Advertisement