छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, अगले 2 दिनों तक इन शहरों में होगी बारिश..
छत्तीसगढ़ में ठण्ड ने जमकर पैर पसार लिया है। इसी बीच 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसका असर बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में ज्यादा रहेगा। छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से बन रहा है।
मौसम विभाग मुताबिक कल (शनिवार) को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 1 से 2 दिसंबर को बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, जाने मंत्रियों ने क्यों दी डबल बधाई ?