
रायपुर। विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ ने 2 जुलाई को प्रदेशव्यापी बंद की घोषणा की है। विश्व हिंदू परिषद ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या को लेकर विरोधस्वरूप प्रदेशव्यापी बंद का आहवान किया है। वहीं विहिप के बंद के ऐलान को भाजपा का समर्थन मिला है। जिसका खासा असर राजधानी रायपुर में भी पड़ सकता है। रायपुर में सब्जी दुकान,स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, बाज़ार, सिनेमा हॉल बंद का आह्वान किया गया है।
भाजपा रायपुर जिला शहर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कन्हैयालाल की बेरहमी से की गई हत्या ऐसा लगता है, अपराधियों में सरकार नाम का कोई भय नहीं है। और बेखौफ होकर वे जिस प्रकार से हथियार निकाल कर भय और आतंक का माहौल बनाना चाहते हैं लेकिन भारत की जनता चुप नहीं बैठेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।
श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर इकाई भी राजधानी रायपुर को बंद कराएगी। इसको लेकर बैठक की गई और हम विश्व हिंदू परिषद के बंद का समर्थन करते हैं। उन्होंने बताया कि कल व्यापार बंद होगा, सब्जी दुकानें बंद होगी, पेट्रोल पंप बंद होंगे, स्कूल-कॉलेज बंद होंगे और सिनेमा-थिएटर भी बंद होंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि इस बंद को सफल बनाएं। सुंदरानी ने आगे कहा,सनातनी लोगों पर जिस प्रकार से अत्याचार हो रहा है। इस अत्याचार के विरोध में हमने बंद का ऐलान किया है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने छत्तीसगढ़ के समस्त हिंदु समाज, स्वयंसेवी संगठनों और व्यापारी संगठनों से इस प्रदेशव्यापी बंद में शामिल होने, उसका समर्थन कर अपना व्यवसाय बंद रखने की अपील की है ताकि सरकार और प्रशासन को कड़ा संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो तथा इसमें अंकुश लगाने के लिए सरकार और प्रशासन बाध्य हो, इसके लिए बंद का आहवान किया गया है।