कोलकाता
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर टीएमसी, सीपीआई (एम) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 40.5 फीसदी महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी। यह हमारे लिए एक गर्व का क्षण है।’ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बताया, ‘आसनसोल से हमारी उम्मीदवार मून मून सेन होंगी और बीरभूम से सताब्दी रॉय को कैंडिडेट घोषित किया गया है।
ममता ने कहा, ये 5 सांसद नहीं लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से पहले ममता बनर्जी ने पांच मौजूदा सांसदों के नाम बताए, जो कई कारणों से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। ममता ने कहा, ‘जादवपुर सांसद सुगाता बोस को हार्वर्ड विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ने की इजाजत न मिलने की वजह से वह चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी। बता दें कि सुगाता हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बतौर प्रफेसर कार्यरत हैं। इनके इतर निजी कारणों की वजह से संध्या रॉय भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्शी और उमा सोरेन पार्टी से संबंधित कार्य करेंगे।’