पुलवामा हमला : दिल्ली पहुंचे शहीदों के पार्थिव शरीर

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर अब से कुछ देर पहले दिल्ली लाए गए हैं. अब से थोडी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पालम जाएंगे। जवानों के पार्थिव शरीर को C-17 विमान से दिल्ली लाया गया है. पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हो गए हैं.
इस हमले के बाद जहां सरकार एक्शन में है वहीं पूरे देश में इस हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले पर दुख व्यक्त करते हुए पड़ोसी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। पीएम ने कहा, ”पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.
देश ऐसे हमलों का डटकर मुकाबला करेगा। पाकिस्तान को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी.” उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी गई है. उन्होंने ये भी कहा, ”पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जैसे घृणित कृत्य वह कर रहा है और जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे वह हमारे देश में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है.”