Ticker news is disabled.
Advertisement
छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

Assembly BigBreking:गर्भगृह में कांग्रेस विधायकों के धरने पर भड़के स्पीकर डॉ.रमन सिंह,असंसदीय व्यवहार के लिए विपक्ष को लगाई कड़ी फटकार,सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित

रायपुर/प्रविंस मनहर – छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथे दिन हैं और आज सामान्यतः शांत रहने वाले छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष आज कांग्रेस विधायकों पर जमकर बरस पड़े । दरअसल डीएपी के मुद्दे पर कांग्रेस के हंगामे के कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही पहले पाँच मिनट के लिये स्थगित कर दी थी । दुबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेसी विधायक सदन के गर्भ गृह में घुस गए । इसके बाद नियमानुसार सभी कांग्रेसी विधायकों स्वतः निलंबित हो गए । इसके बाद अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन की घोषणा करते हुए निलंबित कांग्रेसी विधायकों से सदन से बाहर जाने के निर्देश दिए । लेकिन कांग्रेसी विधायक बाहर जाने के बजाए गर्भ गृह में ही धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाज़ी करने लगे ।
विधानसभा अध्यक्ष ने फिर से सभी विधायकों से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस के विधायक गर्भ गृह से नहीं हटे । इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष भड़क गए ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष में विपक्षी विधायकों का असंसदीय व्यवहार पूरा प्रदेश देख रहा है । विपक्ष के विधायक पिछले पच्चीस वर्षों की संसदीय परंपराओं की धज्जियाँ उड़ा रहे है । मेरे बार बार कहने के बावजूद सदन के गर्भ गृह में धरना और नारेबाज़ी अनुचित है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी ।

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close