क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

बिलासपुर -अनूपपुर रेलमार्ग पर टूटी पटरी, टला बड़ा हादसा

कर्मचारियों ने लाल झंडी दिखाकर रोकी शहडोल मेमू लोकल

बिलासपुर। मंगलवार को सुबह बिलासपुर -अनूपपुर रेलमार्ग पर शहडोल मेमू लोकल (Shahdol memu rail) आ रही थी। अचानक उसके पॉयलेट (pilots)  ने इमरजेंसी ब्रेक मारा। लोग लड़खड़ा गए। कुछ लोग तो गिर पड़े। पॉयलेट (pilots) ट्रेन से बाहर निकल कर रेलवे ट्रैक पर चलने लगा। वह वह खंभा क्रमांक 82305 के पास रुका वहां पटरी टूटी (rails broken) हुई थी। उसकी सावधानी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह जगह पेंड्रारोड और हर्रि रेलवे स्टेशनों के बीच पड़ती है। मौके पर तकनीकी टीम (technical staff) आ गई है मरम्मत का काम जारी है।

क्या था पूरा मामला:

दरअसल बिलासपुर अनूपपुर रेलमार्ग पर हर्रि रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरी टूटी हुई थी। शहडोल मेमू लोकल के पॉयलेट ने इसको देखा और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। पटरी खंभा क्रमांक 82305 के पास टूटी हुई है। इसके बाद उसने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। उसके बाद तो रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। तकनीकी टीम को मौके पर पहुंच चुकी है।

कैसे पॉयलट को चला इसका पता:

रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि उन लोगों को रेलवे की पटरी टूटने की जानकारी मिल गई थी। वे मौके पर पहुंचे ही थे कि धड़धड़ाती हुई शहडोल मेमू लोकल आ रही थी। इसे देखते ही कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए । उन लोगों ने पॉयलट को लाल झंडी दिखाई। पॉयलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी। तब कहीं जाकर कर्मचारियों की जान में जान आई। सारे यात्री सुरक्षित हैं। मौके पर सुधार का कार्य ( repair work) चल रहा है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close