छत्तीसगढ़ के बस्त में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक धारदार हथियार से निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी। धारदार हथियार से गला रेतकर उसे मार डाला। शव के पास से पर्चा भी मिला है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना थाना बासागुड़ा क्षेत्र के ग्राम पुतकेल की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नक्सलियों ने पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी पिता मुतैया उम्र 35 वर्ष को रात में मौत के घाट उतारा है. घटना स्थल पर माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है. बासागुड़ा पुलिस मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही.
नरक चौदस के दिन ये काम करने से घर में नहीं आते यमराज