हरियाणा। रिश्ते के तार-तार करने वाला एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कलयुगी पिता ने बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी है। दरअसल यह घटना हरियाणा के सोनीपत के बजाना खुर्द गांव का है। जहां कलयुगी पिता ने अपनी 8 साल की बेटी को रस्सी से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर गन्नौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के बजाना खुर्द गांव के जगन्ना नाम के आरोपी ने किसी बात से गुस्सा होकर अपनी 8 साल की मासूम बेटी को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद उसको बेरहमी से पीटा। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। बच्ची का एक भाई और एक बहन है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।