क्राइम

जेठ ने किया महिला का रेप, पति को आपबीती बतायी, सउदी अरब से फोन पर ही दे दिया तलाक

शामली. जनपद में दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. महिला के पति ने सऊदी अरब से ही फोन कॉल कर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा है. आरोप है कि पति शादी के बाद से ही लगातार दहेज की मांग कर रहा था, लेकिन पीड़ित महिला दहेज लाने में असमर्थ थी. जिसके बाद से ही महिला को ससुराल पक्ष व पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा और पीड़ित महिला को यातनाएं दी जाने लगी. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी 4 वर्ष पूर्व भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में हुई थी. फिलहाल पीड़ित महिला ने तीन तलाक की फ़ोन रिकॉर्डिंग पुलिस को सौप दी है. पीड़ित महिला अब इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.

शबाना के जेठ ने उसके साथ रेप किया

दरअसल मामला भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. जहां पर शामली जनपद के गांव गढ़ीअब्दुल्ला निवासी शबाना (काल्पनिक नाम) की शादी जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला मोहम्मदगंज निवासी मुस्तकीम साल 2015 से हुई थी. शबाना के मुताबिक, शादी में उसके पिता ने जमीन बेचकर दहेज दिया था. लेकिन ससुराली शादी के बाद भी उसको लगातार परेशान करते रहे और शबाना पर मायके से दहेज में कार व पैसो लाने की जिद करने लगे.

शबाना ने बताया कि फिर 7 अगस्त 2018 को पति मुस्तकीम शबाना को छोड़कर सऊदी अरब में जाकर रहने लगा. शबाना के मुताबिक मुस्तकीम जब भी फोन करता था कहता था जब तक कार व पैसे नहीं लायेगी तब तक वह लौटकर हिंदुस्तान नहीं आयेगा. लेकिन शबाना पर हो रहे जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहे थे. जिस के बाद आरोपी है कि शबाना के जेठ ने उसके साथ रेप किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो ससुराल वालो ने 29 जनवरी 2019 को हत्या का प्रयास भी किया था. जिसके बाद हत्या के डर से वह अपने मायके लौट आई.

पीड़िता ने बताया कि 1 जनवरी 2019 की रात को शबाना के पास सऊदी अरब से पति मुस्तकीम की फ़ोन कॉल आती है. जिसमे पति मुस्तकीम ने शबाना को तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक की यह सभी बातें शबाना के फोन में रिकॉर्ड हो गई. लेकिन पति मुस्तकीम ने महिला की एक ना सुनी और तीन तलाक कहकर फ़ोन काट दिया. जिस पर पीड़ित शबाना फोन कॉल रिकॉर्डिंग लेकर थाने पहुंची और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. पीड़ित महिला अब इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close