
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के सेमई गांव में शुक्रवार की शाम पोंड़ी गांव निवासी भाजपा नेता हिरदल राजवाड़े की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और उनकी लाश खेत मे पड़ी मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस विवेचना में जुट गई। पुलिस अधिकारी गांव में रात भर ही कैम्प लगाकर आरोपियों की सुराग तलाशने में जुटे रहे।
बता दें कि पोंड़ी गांव निवासी हिरदल राजवाड़े प्रतापपुर ब्लॉक के भाजपा के उपाध्यक्ष थे। जहां सेमई गांव में 4 एकड़ 90 डिसमिल जमीन की खरीदी भाजपा नेता ने किया था। वही जमीन के पूर्व मालिक के भाई भतीजे मृतक हिरदल से रंजिश रखते थे। जहां घटना के दिन मृतक सेमई गांव में जमीन के सीमांकन के लिए गया हुआ था।
वहीं आरोपी परिवार प्लानिंग के तहत हरदिल को टांगी-डंडे से वारकर हत्या कर दिए और गांव में ही छिप गए थे। ऐसे में पुलिस घटना की रात गांव में छावनी बनाकर आरोपियों की धरपकड़ किए। जिसमे एक ही परिवार के 5 महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।