शिमला में गरमाया मस्जिद के अवैध निर्माण का मुद्दा, विरोध-प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग ..
हिमाचल प्रेदश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण का मुद्दा गरमाया हुआ है। यह मुद्दा विधानसभा में हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद और गरमा गया है। हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहले ही विधानसभा में अवैध निर्माण तोड़ने की बात कह चुके हैं। इस मुद्दे पर आज हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. सैकड़ों की संख्या में लोग मस्जिद की ओर बढ़ने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किया गया. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. लेकिन भीड़ के सामने पुलिबल नाकाफी साबित हुआ इस बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह अवैध निर्माण का मुद्दा है,
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि वो संजौली चौक तक जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाईं जो कि निंदनीय है. बता दें क प्रदर्शन के लिए हिंदू संगठनों ने इजाजत मांगी थी लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दी गई थी. लोगों का आरोप है कि वे परमिशन का इंतजार नहीं कर सकते हैं. वे अवैध निर्माण के खिलाफ हैं और प्रदर्शन जारी रखेंगे.
मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे महिला कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका