नरेंद्र मोदी के साथ 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं।: NCP प्रमुख अजित पवार ने कहा- हमें राज्य मंत्री पद स्वीकार नहीं
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे होगा, लेकिन इससे पहले ही संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो गई है। कयास हैं कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटलजी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की।
NCP प्रमुख अजित पवार ने कहा- हमें राज्य मंत्री पद स्वीकार नहीं
मोदी सरकार में मंत्री पद को लेकर अजित पवार नाराज हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने अजित पवार को राज्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, वे केंद्रीय मंत्री पद चाह रहे हैं। उन्हें सिर्फ राज्य मंत्री का पद मंजूर नहीं था।
UG NEET 2024 के रिज़ल्ट में गड़बड़ी, 720 में 720 अंक मिलने पर उठे सवाल…