
प्रविंस मनहर/रायपुर – भारतमाला परियोजना में हुए मुआवजा घोटाला को लेकर अब EOW ने जाँच शुरू कर दिया हैं। भारतमाला परियोजना रायपुर से विशाखपट्टनम तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना में रायपुर से विशाखापटनम तक फोरलेन सड़क और दुर्ग से आरंग तक सिक्स लेन सड़क बनना प्रस्तावित है। हितग्राहियो से उनके जमीन के बदले उनको मुआवजा मिलना था और इसी मुआवजे के लें दें में करोंङो का भ्रष्टाचार सामने आया था जिसमे पिछले दिंनो कई अधिकारिंयो के खिलाफ कार्यवाही भी किया गया हैं।
विधानसभा में भारतमाला परियोजना का मुद्दा पिछले दिनों विपक्ष ने उठाया और सीबीआई जाँच की मांग किया था। हलाकि इसके बाद इसकी जाँच EOW को सौपा गया जिसकी जाँच अब शुरू हो गया है और अब जल्द ही मामले में दोषियों पर FIR हो सकती है। वही इसको लेकर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा की जाँच प्रारम्भ हप गया है और जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।